Viral Video: महाकुंभ से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. जहां एक बाबा बिना किसी कारण के श्रद्धालुओं को कोड़े से मारते हुए नजर आ रहे है. इनके ऐसे करते हुए पहले भी कई वीडियो सोशल वायरल हुआ है, पर अभी इनका एक और चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जब बाबा महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को कोड़े से मार रहे होते है तब पुलिस अधिकारी सख्ती के साथ उन्हें रोकने की कोशिश करते है, और उन्हें वहां से थोड़ी दुर ले जाने लगते है, तभी बाबा उन पर भी हमला कर देते है. जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी उन पर जवाबी कारवाई करता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है वहां मौजूद एक आदमी उन दोनों को शांत करने की कोशिश करते हुए बाबा को वहां से दुर लेकर चला जाता है. यह वीडियो आप देख सकते है @Abhimanyu1305 के X अकाउंट पर.
#प्रयागराज_महाकुंभ_2025
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 2, 2025
👉🏾 महाकुंभ परिक्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीर शृद्धालुओं को यह बाबा कोड़े मार रहा था। कुंभ मेला पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। पुलिस ने बाबा को लात मार कर सही रास्ता दिखाया। लेकिन सरफिरा बाबा पुलिस को भी मारने लगा🤔 #viral #video #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/r561aKsmWR
यह भी पढ़े:IITian बाबा का महिला अवतार, DU की लड़की ने हूबहू की एक्टिंग, Video वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: दिल छू लेगा सफाईकर्मी और स्ट्रीट डॉग्स के बीच का प्यार, वीडियो वाइरल