19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 5 स्टेशनों पर जल्द मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 1555 करोड़ रुपये से हो रहा काम

Bihar Rail Projects: बिहार में 1555 करोड़ रुपये की लागत से गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. जल्द ही इन स्टेशनों पर हाइटेक सुविधा मिलने लगेगी. जानिए इन स्टेशनों पर निर्माण की क्या प्रगति है...

Bihar Rail Projects: बिहार में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है. इस परियोजना के तहत यात्रियों को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा स्टेशनों का 1555 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है. जल्द ही इन स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. जानिए अब तक इन स्टेशनों पर कितना काम हो चुका है…

गया स्टेशन

गया स्टेशन के पश्चिमी छोर पर प्रवेश-निकास भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है. ईस्ट डिपार्चर भवन का ढांचागत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि फिनिशिंग का काम अभी जारी है. पूर्वी पिलग्रिम भवन पर भी काम चल रहा है. मल्टी लेवल बाइक पार्किंग का निर्माण पूरा हो चुका है. पीएफ के ऊपर कॉनकोर्स फाउंडेशन और कॉलम का काम प्रगति पर है. इस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 296 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Gaya Railway Station
गया रेलवे स्टेशन

मुजफ्फरपुर स्टेशन

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मुख्य स्टेशन भवन और सेकेंड एंट्री-एग्जिट भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. द्वितीय प्रवेश-निकास भवन के फ्रेम स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है और ईंटों का काम चल रहा है. उत्तरी तरफ स्काईवॉक की पाइलिंग पूरी हो चुकी है और पाइल कैप का काम चल रहा है. संयुक्त टर्मिनल भवन का संरचनात्मक निर्माण पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम चल रहा है. सीटीबी के एफओबी के लिए पाइल और पाइल कैप का काम पूरा हो चुका है और पेडेस्टल का काम चल रहा है. सीओपी कॉलम निर्माण, एलिवेटेड रोड फाउंडेशन और पियर का काम भी चल रहा है. इस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 442 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Muzaffarpur Railway Station
मुजफ्फरपुर स्टेशन

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन

सेकंड एंट्री साइड डिपार्चर बिल्डिंग अराइवल बिल्डिंग पाइल और पाइल कैप का काम पूरा हो चुका है और कॉलम कास्टिंग का काम प्रगति पर है. मेन साइड स्टेशन बिल्डिंग में पाइल का काम प्रगति पर है. अस्थायी पीआरएस बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है. शिफ्ट किए गए क्वार्टर, अस्पताल, आरएमएस और जीआरपी बिल्डिंग पर काम प्रगति पर है. इस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 205 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Motihari Railway Station
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन

सीतामढ़ी स्टेशन

मेन और सेकंड एंट्री साइड बिल्डिंग साइट पर मिट्टी भरने का काम चल रहा है. सेकंड एंट्री साइड पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. साइट ऑफिस, बैचिंग प्लांट और साइट लेबोरेटरी की स्थापना का काम पूरा हो चुका है. पार्सल ऑफिस और पीएमएस ऑफिस पर काम चल रहा है. इस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 272 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Sitamarhi Railway Station
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन

दरभंगा स्टेशन

सेकंड एंट्री साइड पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहा है और नए क्वार्टरों का निर्माण भी चल रहा है. अस्थायी पीआरएस और यूटीएस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. सेकंड एंट्री साइड पर नए होम पीएफ का निर्माण चल रहा है. इस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 340 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Darbhanga Railway Station
दरभंगा रेलवे स्टेशन

Also Read: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी बिहार में पलटी, 5 की हालत गंभीर…

Also Read: पटना से बिहार के इन शहरों के बीच दूरी होगी कम, तीन एक्सप्रेसवे के निर्माण से सफर होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें