19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोनालिशा अब और दिखेगी स्टाइलिश, Shein की भारत में हो रही है वापसी

Shein relaunches in India with Reliance Retail: शीइन भारत में एक बार फिर अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार यह रिलायंस रिटेल के जरिए भारतीय बाजार में आया है. पहले लगे बैन के बावजूद, यह ब्रांड भारतीय उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. अब देखना यह होगा कि यह भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.

Shein Relaunches in India: प्रयागराज के महाकुंभ से प्रसिद्ध हुई मोनालिशा अब और स्टाइलिश दिखाई देगी. इसका कारण यह है कि फैशनलेबल कपड़ों की ग्लोबल ब्रांड शीइन की भारत में एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. शीइन एक चीनी ऑनलाइन फैशन ब्रांड है, जो अपने स्टाइलिश और किफायती कपड़ों के लिए जाना जाता है. यह कंपनी 2008 में चीन के नानचांग शहर में शुरू हुई थी और कुछ ही वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना ली. शीइन खासकर महिलाओं और युवाओं के लिए ट्रेंडी, अफोर्डेबल और वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े बेचती है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन ब्रांड्स में से एक बन गई है.

भारत में इसे कौन ला रहा है?

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2020 में बैन के बाद अब 2024 में शीइन ने दोबारा वापसी की है. लेकिन इस बार यह चीनी कंपनी सीधे तौर पर भारत में नहीं आ रही, बल्कि रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी के जरिए भारतीय बाजार में फिर से एंट्री कर रही है. रिलायंस रिटेल ने अपने फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म आजियो के जरिए शीइन के उत्पादों का टेस्ट लॉन्च शुरू कर दिया है.

क्या है शीइन की रणनीति

शीइन की यह रणनीति भारतीय ग्राहकों तक पहुंचने का एक नया तरीका है, क्योंकि रिलायंस एक भारतीय कंपनी है और इसका मार्केट पर गहरा प्रभाव है. इससे शीइन को न सिर्फ भारतीय बाजार में फिर से जगह मिलेगी, बल्कि डेटा सुरक्षा और बैन से जुड़े नियमों को भी आसानी से मैनेज किया जा सकेगा.

भारत में शीइन पर क्यों लगा था बैन

जून 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारतीय सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें शीइन ऐप भी शामिल था. यह बैन राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं के कारण लगाया गया था. सरकार को डर था कि ये चीनी ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर सकते हैं और इसे चीन सरकार के साथ साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, भारत में स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए “आत्मनिर्भर भारत” अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत कई विदेशी कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया गया. हालांकि, अब रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करके शीइन ने भारतीय बाजार में दोबारा कदम रखा है.

कौन खरीदता है शीइन के प्रोडक्ट्स

शीइन का मुख्य ग्राहक आधार युवा महिलाएं और जेन-जेड उपभोक्ता हैं, जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को किफायती दामों पर खरीदना पसंद करते हैं. इसका कारण यह है कि शीइन अपने प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर बेचता है, जिससे यह कॉलेज स्टूडेंट्स और बजट में शॉपिंग करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनता है. यहां वेस्टर्न वियर, कैजुअल वियर, पार्टी वियर, जूते, एक्सेसरीज और किड्स वियर तक सबकुछ मिलता है. शीइन लगातार नए स्टाइल्स लॉन्च करता है, जिससे यह फैशन-फॉरवर्ड ग्राहकों की पहली पसंद बना रहता है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन स्टोर है, जिससे ग्राहकों को सीधा डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha : लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए

क्या भारत में फिर से सफल होगी शीइन

शीइन की वापसी भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ा अवसर हो सकती है, क्योंकि यह पहले ही बहुत लोकप्रिय ब्रांड था. हालांकि, अब भारतीय बाजार में पहले से ही कई लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड्स मौजूद हैं, जो इसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं. रिलायंस के सपोर्ट से शीइन को भारतीय बाजार में दोबारा पहचान मिलने की पूरी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के प्रति प्यार के बारे में आमिर खान ने बताई दिल की बात, कौन सा खिलाड़ी और मैच है उनका फेवरेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें