Varanasi Trip : अगर आप बनारस की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको यहां की ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल जरूर देखनी चाहिए. बनारस जिसे काशी भी कहा जाता है एक ऐसा स्थान है जो हिंदू धर्म, संस्कृति और परंपरा का केंद्र है. यहां की गलियां, घाट और मंदिर न केवल आध्यात्मिक अनुभव देते हैं बल्कि यह शहर अपने ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी प्रसिद्ध है. तो यदि आप भी अगर बनारस घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन खास जगहों को अपनी यात्रा में शामिल करना न भूलें. ये स्थान आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देंगे.
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव का एक प्रमुख और ऐतिहासिक मंदिर है जो बनारस के गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है. यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है.यहां भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग स्थित है जो आस्थावान भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. बनारस जाने वाले हर श्रद्धालु का यह सपना होता है कि वह इस मंदिर में पूजा अर्चना करे और भगवान शिव के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करें.
- दशाश्वमेध घाट: दशाश्वमेध घाट गंगा नदी के किनारे स्थित एक अत्यंत प्रसिद्ध घाट है जो बनारस की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है. यहां से आप गंगा नदी के सुरम्य दृश्य का आनंद ले सकते हैं जो खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाले होता हैं.पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने यहां दस अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया था जिसे शिवरहस्य में वर्णित किया गया है.
- मणिकर्णिका घाट : मणिकर्णिका घाट का नाम भगवान शिव की पत्नी पार्वती के कान के मणि से लिया गया है जो कथाओं के अनुसार यहां गिरा था. यह हिन्दुओं का शमसान घाट है जहां का वातावरण बहुत ही शांत और पवित्र होता है. हिन्दू धर्म के अनुसार मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- सारनाथ :सारनाथ एक प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल है जहां भगवान बुद्ध ने अपने पहले उपदेश दिए थे. यहां के धामेक स्तूप, अशोक स्तंभ और संग्रहालय बहुत प्रसिद्ध हैं. सारनाथ एक शांत और आध्यात्मिक स्थल है जहां आप बौद्ध धर्म के बारे में जान सकते हैं. यहां का अनुभव बहुत ही अद्वितीय और अविस्मरणीय होता है.
- नेपाली मंदिर : यह बनारस में स्थित एक प्रमुख मंदिर है जो की नेपाली संस्कृति और धर्म से जुड़ा हुआ है. इस मंदिर के निर्माण में लकड़ी, पत्थर और टेराकोटा का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी वास्तुकला बहुत ही सुंदर और अनोखी है.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Also Read : बच्चे के साथ फ्लाइट में सफर करते समय रखें इन बातों का ख्याल
Also Read: Honeymoon Destinations: रोमांटिक हनीमून के लिए भारत की इन 5 जगहों की करें सैर, हसीं वादियों में जीवन का लें आनंद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.