Lockdown Fact Check: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा है. अगर वायरल पोस्ट की सच्चाई जाननी है, तो यह खबर आपके लिए है.
लॉकडाउन लगाए जाने वाले पोस्ट में क्या है खास
वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि “आज रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन होगा. आगे लिखा गया है कि यह लॉकडाउन पूरे 3 महीने का होगा.”
पीआईपीबी ने बताया वायरल पोस्ट का सच
दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर वायरल पोस्ट पर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने काम किया. पीआईबी ने बताया, “एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. यह दावा फर्जी है.”
लॉकडाउन का एक और पोस्ट हुआ था वायरल
लॉकडाउन को लेकर एक और पोस्ट वायरल किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि “भारत में HMPV वायरस के मामलों के मिलने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.” इस दावे की भी पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की थी, जिसे पूरी तरह से फर्जी बताया था. साथ ही बताया था कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. HMPV के मामलों के बाद लॉकडाउन की खबरों से भ्रमित न हों.
यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रकाश राज ने महाकुंभ में किया अमृत स्नान? वायरल तस्वीर देख भड़के एक्टर, बोले- अंजाम भुगतना पड़ेगा…
सनसनीखेज खबरों से रहें सावधान
पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने लोगों को जागरूक रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है. फर्जी पोस्ट के साथ पीआईबी ने लिखा, “ऐसी सनसनीखेज खबरों के झांसे में न आएं और केवल प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें.”