15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: घर के चिराग को दें ‘अ’ अक्षर से ये प्यारा नाम, मतलब भी है शानदार

Baby Names: हर मां-बाप की चाहत होती है कि उसके बेटे का एक प्यारा नाम हो, जो कि बाकी बच्चों से अलग हो.

Baby Names: बहुत पेरेंट्स ऐसे होते हैं, जो कि बच्चे के लिए पहले से ही एक प्यारा नाम सोच कर रखें रहते हैं. लेकिन कुछ पेरेंट्स बच्चे के जन्म के बाद ही एक प्यारा नाम ढूंढते हैं. माता-पिता की चाहत होती है, कि उन्हें एक अच्छा नाम दिया जाए, क्योंकि यह माना जाता है कि नाम बच्चे के व्यक्तित्व और विकास पर बहुत असर डालता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए मॉडर्न और यूनिक नाम देने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हिन्दी के ‘अ’ अक्षर से कई नामों का सुझाव दिया गया है, जिनका अर्थ बहुत ही शानदार है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें गणेश जी से जुड़ा ये प्यारा नाम, शिव-पार्वती की रहेगी विशेष कृपा

यह भी पढ़ें- Baby Names: लाडले बेटे को दें भगवान कार्तिकेय से जुड़ा ये मॉडर्न नाम, शिव-पार्वती की बनी रहेगी कृपा

  • अव्यान– भगवान गणेश से जुड़ा एक प्यारा नाम.
  • अनवित– भगवान शिव से जुड़ा एक प्यारा नाम.
  • अयांश– इस नाम का अर्थ रोशनी की पहली किरण होती है.
  • आरव– इस नाम का मतलब शांत होता है.
  • आद्विक– इस नाम का मतलब अद्वितीय होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • आहान– इस नाम का अर्थ सूर्योदय होता है.
  • अध्रिथ– जिसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती है.
  • अविर– जो शांति के लिए लड़ाई करता है.
  • अरुल– इस नाम का अर्थ भाग्यशाली होता है.
  • अभ्यंक– इसका अर्थ परमेश्वर के नाम होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी को दें श्रीराधा से जुड़ा ये सुंदर नाम, भगवान कृष्ण की उम्र भर रहेगी कृपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें