Mamta Kulkarni: 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर अपनी आदाओं से राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की उपाधि स्वीकार की थी, जिसके बाद कई विवादों की वजह से उन्हें पद से निष्कासित कर दिया गया था. अब उन्हें लेकर इंडस्ट्री में एक खबर तेज है कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किये थे. इसपर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी बात बताई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
महामंडलेश्वर बनने के लिए दिए 10 करोड़
ममता कुलकर्णी ने अब ग्लैमर की दुनिया को छोड़ अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है. एक्ट्रेस को कई विवादों के बाद हाल ही महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया. अब उनपर यह आरोप है कि उन्होंने इस पद के लिए 10 करोड़ रुपए दिए थे. इसपर एक्ट्रेस ने ‘आपकी अदालत’ शो में बातचीत करते हुए बताया कि यह सारे आरोप गलत हैं और उनके पास बिलकुल पैसे नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पास 10 करोड़ क्या, 1 करोड़ भी नहीं हैं. सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. यूं ही मेरे आंसू नहीं निकलते हैं. मैंने काफी त्याग किया है. किसी से 2 लाख उधार लिए, क्योंकि गुरुजी को दक्षिणा देनी होती है. ममता ने बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट जर्जर हालत में हैं, उनमें दीमक लग गए हैं. क्योंकि वे पिछले 23 साल से बंद पड़े थे.’
23 साल बाद भारत लौटने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
ममता कुलकर्णी ने 23 साल बाद भारत लौटने पर कहा, ‘मैं 23 साल तक इंडिया नहीं आई थी. मैंने संकल्प लिया था जिसने मुझपर आरोप लगाया वो पहले कोर्ट केस पहले खत्म होना चाहिए. तभी मैं हिंदुस्तान में पैर रखूंगी. पब्लिसिटी के लिए ममता कुलकर्णी का नाम केस में डाला गया. मैंने 23 साल तप किया है. 3-3 महीने अन्न त्यागा था. मैंने हठ योग का पालन कर आदिशक्ति को मेरे सामने आने के लिए विवश किया था. मैंने आदिशक्ति को कहा जब तक तू नहीं आएगी, अन्न नहीं खाऊंगी. 5 दिन मैं बिना पानी के रही. 15वें दिन भगवती के दर्शन हुए.’
यह भी पढ़े: ममता कुलकर्णी ने किया मंत्र उच्चारण, सुनकर चौंक जाएंगे आप, देखें Video