16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch Video: इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, सूर्या का ड्रामा देख हंस पड़ेंगे आप

IND vs ENG: टीम इंडिया ने मैच के बाद बेस्ट फील्डिंग का अवॉर्ड देना बंद कर दिया है. अब सीरीज खत्म होने के बाद 'इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया जाने लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भी यही किया गया.

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 150 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. अभिषेक शर्मा ने आखिरी मैच में 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती ने पांच मैचों में 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. हालांकि टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड किसी और खिलाड़ी ने जीता. पहले जहां हर मैच के बाद फील्डिंग अवॉर्ड देने का नियम था, वहीं इस बार ‘इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज’ को मेडल दिया गया.

‘फील्डर ऑफ द सीरीज’ के लिए दिया गया मेडल

फाइनल मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन. फील्डिंग सिर्फ कौशल की बात नहीं है, यह एक दृष्टिकोण की बात है. जब हम मैदान पर होते हैं, तो हमें यकीन नहीं होता कि कई गेंदें हमारे पास आएंगी, लेकिन हम जागरूकता दिखा सकते हैं. यह सिर्फ एक शुरुआत है. हम पूरे टूर्नामेंट में निरंतरता के लिए इस ‘फील्डर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दे रहे हैं.’ इसके बाद उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को विजेता घोषित करने के लिए बुलाया.

IND vs ENG ODI Series: कब और कहां होंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

हफ्ते में 70 घंटे काम का फार्मूला देने वाले नारायण मूर्ति ने 4 घंटे देखा क्रिकेट मैच, मीम्स वायरल

सूर्यकुमार ने कई खिलाड़ियों को ललचाया

अब सूर्या ने ड्रामा शुरू किया. वह सस्पेंस बढ़ाने के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों के पास गए और फिर अंत में ध्रुव जुरेल को मेडल पहनाया. भारत ने वानखेड़े में रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेहमान टीम पर 150 रनों की शानदार जीत हासिल की और यह उनकी घरेलू टी20 सीरीज में लगातार 17वीं टी20 सीरीज जीत है. टी20 सीरीज के बाद अब भारत अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगा.

हार से बौखलाए इग्लैंड ने लगाए कई आरोप

टी20 सीरीज में हार से बौखलाए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कई अनर्गल प्रलाप किए. चौथा मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि शिवम दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा को टीम में शामिल करना गलत था. राणा ने तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. उन्हीं के दम पर भारत ने चौथे मुकाबले में ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. शिवम को पारी की आखिरी गेंद पर हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसकी वजह से राणा को टीम में शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें