Under-19 Women T20 World Cup : निकी प्रसाद के नेतृत्व में अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन बना है, तो यह भारतीय लड़कियों की प्रतिभा और परिश्रम का उज्ज्वल दृष्टांत है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और तब शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने जीत हासिल की थी. इस तरह टी-20 विश्व कप जीतने वाली निकी प्रसाद चौथी भारतीय कप्तान बन गयी हैं. इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी, 2023 में शेफाली वर्मा (अंडर 19) और 2024 में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान यह उपलब्धि हासिल की थी.
इस बार टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्ट इंडीज को हराकर भारतीय जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह मलयेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी रहा. फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराते हुए उस पर एकतरफा जीत हासिल की.
भारत ने पहले दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया, फिर 83 रन का लक्ष्य 52 गेंद शेष रहते हुए मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली गोंगडी त्रिशा ने टूर्नामेंट का एकमात्र शतक भी लगाया. कुल 309 रन बनाने और सात विकेट लेने वाली त्रिशा प्लेयर ऑफ द फाइनल के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गयीं. जबकि पहले ही मैच में हैट्रिक लगाने वाली वैष्णवी शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 विकेट लिये. इस भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में पहला शतक लगाया, पहली हैट्रिक ली और पहली बार बिना कोई मैच गंवाये टूर्नामेंट जीतने की उपलब्धि हासिल की.
भारतीय स्पिनरों का ऐसा दबदबा रहा कि सिर्फ इंग्लैंड ही भारत के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार कर सका. टीम इंडिया ने कुल 58 विकेट लिये, जिनमें से 48 स्पिनरों ने लिये. ऐसे ही, भारतीय बल्लेबाजों ने कुल सात में से पांच मैच पीछा करते हुए जीते और हर बार 15 ओवर्स से पहले ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. हमारी लड़कियों के इस शानदार प्रदर्शन को प्रधानमंत्री के अलावा सचिन तेंदुलकर और मिताली राज ने सराहा है. आइसीसी ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीय बालाओं-गोंगडी त्रिशा, जी कमालिनी, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला को शामिल किया गया है. ऐसे ही, बीसीसीआइ ने इस टीम को पांच करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है, जो क्रिकेट के लिहाज से भले कम हो, पर इससे देश में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही.