झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के घोरपारण हॉल्ट के समीप पोल संख्या 354/8 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी आनंदी सिंह का पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सुबह 3:30 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव घोरपारण के पास पड़ा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से मिले मोबाइल और आधार के कार्ड से उसकी पहचान की है. उसके पॉकेट से जमुई से कुमारडूबी जाने का साधारण टिकट मिला है. थानाध्यक्ष ने परिजन को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है