Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में लगे लिफ्ट दो दिनों से बंद थी. उसके नीचे पानी जमा हुआ था. इससे करेंट फैलने की आशंका बनी हुई थी. इस कारण लिफ्ट को बंद कर दिया गया था. सोमवार को लिफ्ट के नीचे जमा पानी को मोटर के माध्यम से निकाला गया. कर्मचारियों ने बताया कि इमरजेंसी में लिफ्ट के पीछे नाली है, जिसका पानी लिफ्ट के लिए बने गढ्ढे में जमा हो जाता है. उसे निकालने के लिए मोटर लगाया जाता है. सोमवार को भी मोटर लगाकर पानी निकाला गया. उसके बाद लिफ्ट को चालू किया गया. इमरजेंसी के ऊपर आइसीयू है. लिफ्ट खराब होने के कारण आइसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों को काफी परेशानी होती है. लिफ्ट के नीचे पानी जमा होने से उसमें मच्छर भी पैदा होते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है