– कचरे के दुर्गंध से जीना हो रहा मुश्किल, मेयर व निगम आयुक्त को आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा असर – सड़क पर उतरने को मन बना रहे मोहल्लेवासी, गंभीर बीमारी का सता रहा डर, निगम नहीं दे रहा ध्यान कटिहार उदामा रेखा के समीप घनी आबादी से सटे निगम के रखे गये एजेंसी द्वारा प्लास्टिक अलग करने वाली मशीन लगाने से ग्रामीण परेशान हैं. उक्त माेहल्ले के ईद गिर्द जहां पूर्व में कचरे की ढेर से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान थे. निगम द्वारा एजेंसी के सहारे उक्त जगह पर जमे कचरे से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है. मशीन से उठ रही धूंआ के कारण सटे मोहल्ले के लोग गंभीर बीमारी के चपेट में आने की संभावना से त्रस्त हैं. अब इसी जगह पर पुन: एजेंसी द्वारा कचरे से प्लास्टिक अलग करने वाली मशीन लगाये जाने के कारण माेहल्ले के लोग सहमे हुए हैं. भविष्य में होने वाली परेशानियों को देखते हुए ग्रामीण अब सड़क पर उतरने को एक बार फिर से मन बना रहे हैं. मोहल्ले के चमेली देवी, रामसेवक सिंह, मोहन सिंह, पूनम कुमारी, पवन शर्मा, अनिल शमा, योगा महासेठ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उदामा रहिका में निगम की ओर से डम्पिंग स्थल पूर्व से बनाया गया है. पूरे शहर का कचरा प्रतिदिन ट्रैक्टर पर लाद कर जहां तहां खुले में फेंके जाने से उठ रही दुर्गंध से उनलोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इससे पूर्व भी इसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर उतरकर खुले में जहां तहां कचरा नहीं फेंकने के लिए निगम से अपील की गयी थी. निगम द्वारा आश्वासन के बाद भी एक बार पुन: मोहल्ले से सटे कचरा से प्लास्टिक अलग करने वाली मशीन लगाया जा रहा है. भविष्य में मशीन से निकलने वाली धूुंआ से एक तरफ जहां इससे वायु प्रदूषण की समस्या अधिक होगी. दूसरी ओर इससे निकलने वाले धुंआ से गंभीर बीमारी की संभावना बढ़ जायेगी. कई ग्रामीणों ने बताया कि इस मोहल्ले के कुछ लोगों को दम्मा की बीमारी पूर्व से है. नगर आयुक्त व मेयर को दिया आवेदन ग्रामीण चमेली देवी, रामसेवक सिंह, पूनम कुमारी समेत अन्य ने बताया कि समस्या को देखते हुए मेयर, नगर आयुक्त को एक लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें मोहल्ले से सटकर लगने वाली मशीन को दूसरे जगह लगाने की मांग की है. विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिये जाने की स्थिति में ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे. इससे नकारा नहीं जा सकता है. दो दिन से कार्यालय बंद, नहीं है जानकारी उदामा रेखा के समीप के मोहल्लेवासियों द्वारा उक्त समस्या को लेकर आवेदन दिया गया है. इसकी जानकारी नहीं है. दो दिवसीय अवकाश के कारण अब तक उनके पास इसकी कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर इस ओर गंभीरता से विचार किया जायेगा. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है