– जान बचाने में लाइसेंस पिस्टल छीना झपटी के दौरान चली थी गोली प्रतिनिधि, कटिहार भगवती स्थान मनिहारी की गौरी मौआर ने मनिहारी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. घटना को लेकर बताया कि 29 जनवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे दिन में वे अपने परिवार के साथ पैतृक पूर्व आवास मेदनीपुर कालीजी की मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में गयी थी. उनके गोतिया का पुत्र प्रकाश मौआर, बबलू मौआर, गुड्डू मौआर, बबली मौआर, उमा मौआर सभी भगवती स्थान मनिहारी वार्ड पांच मनिहारी जिला कटिहार एवं गुड्डू मौआर का साला, आनंद कुमार पांडेय, प्रियंका पांडेय एवं गोल्डी सिंह साकिन गोशाला, सहायक थाना कटिहार भी उस समय काली जी की मूर्ति विसर्जन को आये थे. पूर्व से विवाद के कारण जदयू नेता प्रकाश माैआर मेरे लड़का को धमकी देते हुए कहा बिहार में हमारी सरकार है. अगले वर्ष से तुम्हारे परिवार का कोई भी सदस्य उक्त काली मंदिर में पूजा नहीं करेगा. पुत्र मृत्युंजय मौआर उर्फ गगन मौआर ने विरोध करते हुए बताया कि काली मंदिर हम तीनों गोतिया की है. इसी को लेकर सभी उनके लड़का मृत्युंजय मौआर से उलझ गये तथा गाली गलौज करते हुए बबलू मौआर उर्फ उज्ज्वल मौआर से लाइसेंसी पिस्टल एवं रायफल छीनने को कहा. सभी ने मेरे पुत्र को पकडकर बुरी तरह से मारपीट करते हुए गंगा नदी के तट पर ले गये. प्रकाश मौआर धक्का देकर उनके पुत्र को नदी में गिरा कर जान मारने की नियत से पानी में डूबो कर गला दबाने लगा. उनका पुत्र जान बचाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल से दो हवाई फायरिंग किया. इस बीच प्रकाश मौआर मेरे लड़का का लाइसेंसी पिस्टल छिनने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में पिस्टल का स्टाइगर छीना झपटी में दब गया. जो प्रकाश मौआर के पेट के बायीं ओर लग गयी. इसी बीच घाट पर मौजूद लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हो पाया. लड़के को पानी से निकाला गया. वहां पर मौजूद लोग मेरे पुत्र को नहीं बचाते तो निश्चित रूप से सभी मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर देते. उन्होंने घटना में शामिल सभी लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है