हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत के बैरगाछी गांव में जन सुराज बेदारी कारवां के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गयी. जन सुराज के युवा प्रखंड अध्यक्ष नजमुल हक ने बैठक की अगुवाई की. बताया समाज के हर तबके तक जन सुराज के पैगाम को पहुंचाने और बिहार की राजनीति में मुसलमान की सियासी भागीदारी और हिस्सेदारी को यकीनी बनाने के लिए जन सुराज बेदारी कारवां मुहिम चलाई जा रही है. मुख्य अतिथि नजरुल हक, इमाम सफीक हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सद्दाम, मुस्तफा, जिला अध्यक्ष मंजूर खां, सगीर, नुझत, साह फैसल, डॉ एम आर हक आदि ने कहा कि बिहार के करोड़ों लोगों को उनका वाजिब हक दिलाने, कौम के बच्चों की बेहतर तालीम और रोजगार मिले, वाजिब हिस्सेदारी को अमली जामा पहनाने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है. हम सब इस मुहिम में बढ़-कर कर हिस्सा लें इसकी अपील की गयी. बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है