सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलंबा पंचायत के खैरालेबार नैया टोली गांव में बीते रविवार की शाम बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पूजा पंडाल और पंडाल के समीप के घर से जा टकराया. इस दुर्घटना में पूजा पंडाल के समीप खड़े सभी बच्चे बाल-बाल बच गये. अलबत्ता घर की दीवार को क्षति हुई है और वहां रखा चौकी वगैरह टूट गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया, जबकि ग्रामीण आक्रोशित हो गये. गांव की बेबी देवी व पूजा कुमारी सहित कई ग्रामीण बताते हैं कि झाझा पुलिस उक्त ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी. इस कारण तेज गति से भाग रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना हो गयी. अवैध बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए झाझा पुलिस माहपुर से उसका पीछा कर रही थी. ट्रैक्टर असनालेबार वाले रास्ता पर भागते हुए नैयाटोली में अनियंत्रित होकर प्रेम मरांडी के घर के अगले भाग से जा टकराया. घर के सामने पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी थी. इस दुर्घटना में पंडाल का कुछ भाग भी क्षतिग्रस्त हुआ. गनीमत यह रहा कि वहां संगीत पर नृत्य कर रहे बच्चे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने सोनो थाना से अपर थानाध्यक्ष मंकेश्वर प्रसाद अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ पहुंचे. उनलोगों ने बेलंबा सरपंच यमुना ठाकुर के साथ मिलकर ग्रामीणों को शांत कराया. जिस घर में क्षति हुई उस घर के लोग क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को थाना ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है