सतगावां. कटैया पंचायत के दुमदुम्मा गांव में सोमवार शाम अंतिम संस्कार से लौटते समय डीजे वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. हादसे में छह लोग घायल हो गये. ग्रामीणों बताया कि ढाब निवासी कारू मुसहर की धर्मपत्नी के अंतिम संस्कार से लौटने के क्रम में दुमदुम्मा के समीप डीजे वाहन बिजली खंभे से टकरा गया. हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ढाब गांव निवासी 17 वर्षीय करण कुमार (पिता शंकर मुसहर) व 30 वर्षीय सूरज कुमार (पिता योगेंद्र मुसहर) को कोडरमा रेफर कर दिया गया. वहीं एक घायल सूरज कुमार को नवादा रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज गोविंदपुर के निजी क्लिनिक हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि डीजे वाहन चालक के नशे में रहने के कारण हादसा हुआ.
बुलेट व स्कूटी में टक्कर, तीन घायल
जयनगर. थाना क्षेत्र के हीरोडीह में सोमवार को एक बुलेट बाइक और स्कूटी के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान हीरोडीह निवासी 12 वर्षीय आदित्य आनंद (पिता संजय राणा), 48 वर्षीय संजय राणा व कटहाडीह निवासी इमरान खान के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने तीनों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है