केसरिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर के समीप रविवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की ठोकर से फार्च्यूनर पर सवार मुखिया संघ के अध्यक्ष समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा की कल्याणपुर प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष व सिसवा सोव के मुखिया हेमंत कुमार सिंह समेत पांच लोग सवार होकर केसरिया बजार से अपने घर जा रहे थे. एक अज्ञात पिकअप गााड़ी ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. सूचना पर पहुँची केसरिया और कल्याणपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए केसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कल्याणपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सिसवा सोब पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार सिंह अपने फार्च्यूनर गाड़ी पर सवार होकर केसरिया से कल्यानपुर बीते रविवार को रात्रि करीब 10 बजे जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी थाना क्षेत्र के राजपुर कोठी के समीप चौराहे पर पहुँची, की तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाता हुए अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक जो कि साहेबगंज की तरफ से आ रहा था ने ठीक फार्च्यूनर गाड़ी के चालक के सामने से टक्कर मार दिया. गाड़ी में मुखिया एवं उनके भाई सहित पांच लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि मुखिया के भाई सुभनारायण सिंह की हालात चिंताजनक बतायी जा रहा है. वहीं मुखिया और आशुतोष सिंह का इलाज मोतिहारी में कराया जा रहा है. अन्य जख्मी में ललन सिंह एवं इंदु देवी शामिल है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गाड़ी के पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है