15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

प्रखंड के जीत झिंगोई गांव में हनुमान मंदिर निर्माण हेतु रविवार को भूमि पूजन किया गया. इस दौरान लोगों ने ध्वजारोहण कर भगवान हनुमान की आराधना की.

खैरा. प्रखंड के जीत झिंगोई गांव में हनुमान मंदिर निर्माण हेतु रविवार को भूमि पूजन किया गया. इस दौरान लोगों ने ध्वजारोहण कर भगवान हनुमान की आराधना की. उक्त मंदिर पूरे पंचायत के ग्रामीणों के सहयोग से बनाया जायेगा. मंदिर की नींव वर्ष 2016 में रखी गयी थी, लेकिन अब इसे भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण की लागत करीब 21 लाख रुपये आंकी गयी है, जिसमें मुर्शिदाबाद के कारीगरों को लगाया गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी खोखन सिंह, उपप्रमुख रणवीर सिंह, मुखिया शंभू मांझी, सरपंच अनिल रविदास, उप मुखिया अनन्त सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल, ओमप्रकाश सिंह, जयशंकर सिंह, विक्की सिंह, भोला सिंह, छोटू सिंह, प्रेमशंकर सिंह, कृष्ण रंजन सिंह, बद्री पासवान, राजकुमार यादव, नसीब सिंह, रामजी सिंह, सरवन सिंह, कन्हैया पांडे, सुशील सिंह, मिंटू सिंह, अवधेश रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. इस अवसर पर सभी ने मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें