15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह हुए फिट? बेंगलुरु में है धाकड़ गेंदबाज

Champions Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. 6 फरवरी से भारत घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. वैसे भी बुमराह को दो शुरुआती मैच से आराम दिया गया है.

Champions Trophy: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल बुमराह की फिटनेस के बारे में अब तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में बुमराह को चोट लग गई थी और तब से उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी उनके खेलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करने में लगी है.

इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में लौटने की तैयारी में रोहित-कोहली

भारत की वनडे टीम के अन्य दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सभी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से रणजी ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में खुद को परखने के लिए तैयार हैं. यहां तक ​​कि मोहम्मद शमी भी हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए हैं. हालांकि, बुमराह की स्थिति पर संदेह बना हुआ है. अब तक उनक स्थिति स्पष्ट नहीं है.

IND vs ENG ODI Series: कब और कहां होंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Watch Video: इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, सूर्या का ड्रामा देख हंस पड़ेंगे आप

पीठ की चोट का स्कैल कराने बेंगलुरु पहुंचे बुमराह

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार , बुमराह अपनी पीठ की चोट का नया स्कैन कराने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इसी चोट की वजह से बुमराह सिडनी टेस्ट का एक हिस्सा भी मिस कर गए थे. स्कैन के आधार पर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को रिपोर्ट सौंप सकती है. उसके बाद, बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर फैसला लिया जाएगा.

कुछ दिनों में बुमराह की फिटनेस पर आएगा अपडेट

टीम के ऐलान के समय अगरकर ने कहा था, ‘बुमराह को 5 सप्ताह के लिए आराम करने को कहा गया है, इसलिए वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा. हम शायद उस समय तक कुछ और जान पाएंगे कि वास्तव में क्या. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई फिजियो से ही कुछ कह सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें