26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आज JMM का 53वां स्थापना दिवस समारोह, सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन करेंगे शिरकत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

JMM Foundation Day 2025: धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आज झामुमो का 53वांस्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समारोह में शिरकत करेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

JMM Foundation Day 2025: धनबाद-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 53वां स्थापना दिवस समारोह धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के अलावा कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. सीएम के आगमन पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सोमवार की शाम को पुलिस ने समारोह स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम जिन रास्तों से गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे, वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

विनोद पांडेय ने समारोह की तैयारियों का लिया जायजा


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन से आधा घंटे पहले ही सड़क पर यातायात रोक दिया जाएगा. सोमवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. स्थापना दिवस कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाह्न 10 बजे से लोगों का आना शुरू हो जायेगा. यहां 30 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं. समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. दूरदराज से आनेवाले लोगों के लिए पार्टी ने वाहन की व्यवस्था की है.

चार फरवरी 1972 को झामुमो की स्थापना

झामुमो की स्थापना चार फरवरी 1972 को धनबाद के गोल्फ मैदान में हुई थी. जमींदारों और सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले शिवलाल मांझी (अब शिबू सोरेन) आदिवासी समाज के बीच अपनी अलग पैठ बना चुके थे. बिनोद बिहारी महतो शिवाजी समाज के नाम से कुड़मी जाति के बीच जागरूकता अभियान चला रहे थे. कोलियरी क्षेत्र में वाम नेता एके राय मजदूरों के बीच लोकप्रिय थे. अलग झारखंड राज्य की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो और एके राय एक मंच पर आए. तीनों ने मिल कर झामुमो की स्थापना की.

ये भी पढ़ें: World Book Fair 2025: नई दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में ‘महाजनी जुल्म विरोधी जनांदोलन’ पुस्तक का विमोचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें