Vande Bharat Express Stone Pelting Case: जमशेदपुर-वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करनेवाले एक युवक को टाटानगर आरपीएफ ने पकड़ने में सफलता पायी है. आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन के नेतृत्व में काफी दिनों तक के प्रयास के बाद उस युवक को पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास से हुई है. वह टाटानगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहा था. पकड़ा गया युवक जुगसलाई की गरीब नवाज कॉलोनी का रहनेवाला मोहम्मद जाहिर उर्फ देवा है. उसने स्वीकार किया है कि फोन पर बात करने के दौरान उसे गुस्सा आ गया था. इसी दौरान ट्रेन भी पहुंची. उसने बिना सोचे पथराव कर दिया. उसे जेल भेज दिया गया.
5 दिसंबर को वंदेभारत ट्रेन पर किया था पथराव
जुगसलाई की गरीब नवाज कॉलोनी के रहनेवाले मोहम्मद जाहिर उर्फ देवा ने 5 दिसंबर को वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया था. उसकी पहचान की गयी थी. उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
फोन पर बात करते हुए आया था गुस्सा
आरपीएफ आरोपी मोहम्मद जाहिर उर्फ देवा को पकड़कर घटनास्थल पर ले गयी और फिर से नाट्कीय रूपांतरण कराया, जिसमें उसने बताया कि वह फोन पर बातें कर रहा था. इसी बीच अचानक ट्रेन आयी. फोन पर बात करने के दौरान उसको गुस्सा आया, तो उसने बिना कुछ सोचे ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद से वह भागा-भागा फिर रहा था, क्योंकि उस समय उसकी पहचान कर ली गयी थी. उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: World Book Fair 2025: नई दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में ‘महाजनी जुल्म विरोधी जनांदोलन’ पुस्तक का विमोचन