26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के छह सरकारी अस्पतालों की बदल जाएगी सूरत, स्वास्थ्य विभाग खर्च करेंगे 91 करोड़

Hospital: स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के तहत मिली राशि के बाद यह आवंटन स्वीकृत किया है. बिहार सरकार विभिन्न छह डेंटल, आयुर्वेदिक, अनुमंडलीय और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करने जा रही है.

Hospital: पटना. बिहार के छह सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है. इस राशि से संबंधित अस्पतालों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के तहत मिली राशि के बाद यह आवंटन स्वीकृत किया है. बिहार सरकार विभिन्न छह डेंटल, आयुर्वेदिक, अनुमंडलीय और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करने जा रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के तहत मिली राशि को इन सरकारी अस्पतालों के आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया है.

इन अस्पतालों की बदलेगी सूरत

स्वास्थ्य विभाग ने जिन अस्पतालों के लिए राशि स्वीकृत की है, उनमें नालंदा जिला के रहुई स्थित डेंटल कॉलेज, बेगूसराय स्थित राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल, सीतामढ़ी जिले में पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल, खगड़िया जिले का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा, गया जिले का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा और मुंगेर जिले के तारापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.

अधिकतर राशि से होगा भवन निर्माण

विभाग के अनुसार रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को भवन निर्माण के लिए 34.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसी प्रकार बेगूसराय स्थित आयुर्वेद कालेज के लिए 32.19 करोड़, सीतामढ़ी स्थित पुपरी अनुमंडल अस्पताल को 20.15 करोड़, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा को 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा को 1.93 करोड़ जबकि तारापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. विभाग के अनुसार राशि से अधिकांश स्थानों पर भवनों का निर्माण किया जाएगा.

Also Read: बिहार में 10 हजार करोड़ से बदलेगा रेलवे का नेटवर्क, 57 परियोजनाओं पर चल रहा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें