परसौनी. मौलाना मो असजद रजा उर्फ नूरानी का शव सोमवार की सुबह घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. मां, बहन व बड़े भाई वियोग में बार-बार बेसुध हो जा रहे थे. जिसने भी यह मंजर देखा, सभी की आंखे नम हो गयी. सभी घटना से स्तब्ध थे. किसी को यकीन नही हो रहा था, कि इतना शांत स्वाभाव के इंसान को अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. मौलाना असजद रजा उर्फ नूरानी घर के बड़े पुत्र थे. वह गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में मस्जिद के इमाम के रूप में कार्यरत थे. घर के इकलौता कमाऊ व्यक्ति थे, जो मस्जिद में इमामत कर परिजनों का भरण पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई घटना की जानकारी सुनते ही सन्न हो जा रहे थे. मौलाना असजद रजा उर्फ नूरानी नीलामी टोला वार्ड नंबर 14 के निवासी अब्दुल कादिर अंसारी का पुत्र था. करीब छह से सात महीनों से रेपुरा में इमाम के रूप में कार्यरत था. मौलाना असजद चार भाई व तीन बहन में सबसे बड़ा था. मृतक के छोटे भाई मो अकमल ने बताया कि भाई के दोस्त अब्दुल बारीक सहित आधा दर्जन अपराधियों ने निहत्थे बड़े भाई की बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने भाई की हत्या करने के नियत से रेपुरा से सिवान जंक्शन लाया. वहां घंटों समय बिताने को लेकर आसपास में घुमाया. फिर सिवान जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर दुरौंधा लाया. उसके बाद पूर्व से रचित षड्यंत्र के तहत स्कॉर्पियो से सवार होकर मान्द्रपाली की ओर निकला. इसी दौरान सुनसान जगह पाकर स्कॉर्पियो सवार दोस्त सहित आधा दर्जन अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. छोटे भाई मो अकमल के फर्द बयान के आधार पर पचरुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनमें आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों सहित अब्दुल बारीक पिता मो कलंदर को नामजद अभियुक्त बनाया है.
— पिता ने पढ़ाई जनाजे की नमाज
सोमवार की सुबह 10.30 मौलाना असजद रजा उर्फ नूरानी के पिता अब्दुल कादिर अंसारी ने नमाजे का जनाजा पढ़ाया. इसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसके बाद मौलाना को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. बताया जाता है कि सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मान्द्रपाली में शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने निहत्थे मौलाना की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. मौलाना गोपालगंज जिले के रेपुरा से सिवान जिले के मान्द्रपाली जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौलाना के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है