26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं.

समस्तीपुर . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. यह एडमिट कार्ड अब केवल परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से स्कूलों द्वारा डाउनलोड किये जा सकते हैं. छात्र अपनी स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि वे इसे सीधे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 18 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जायेगा. हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. यह दिशा-निर्देश छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित आइटमों और अलाउड आइटमों के संबंध में जारी किया गया है. 10वीं-12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी रेगुलर स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए. सीबीएसई ने स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड भी जारी किए हैं. रेगुलर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने स्कूल यूनिफॉर्म में आना होगा. वहीं प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़ों के साथ बोर्ड परीक्षा में भाग लेना होग. इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री पाने के लिए गहन तलाशी से गुजरना होगा. सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी. परीक्षा में एडमिट कार्ड, वैध आइडी, स्कूल आईडी के अलावा पारदर्शी पानी का बोतल, एनालॉग घड़ी ले जा सकेंगे. इसके साथ ही स्टेशनरी सामान जैसे पारदर्शी पाउच, पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल आदि ले जा सकेंगे. शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल परिसर, केंद्रीय विद्यालय पूसा, होली मिशन हाई स्कूल, सेंट पॉल सेकेंडरी स्कूल विरसिंहपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली,कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा को परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें