26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : लगान वसूली, जमाबंदी व आधार सीडिंग के लिए पंचायतों में आज से लगेगा शिविर

लगान वसूली, जमाबंदी एवं आधार सीडिंग को लेकर प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाये जायेंगे. मटिहानी के सीओ पृथा अखौरी ने बताया कि तिथिवार शिविर लगाकर लगान वसूली व जमाबंदी में लगन अपडेट अद्यतन एवं आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें.

मटिहानी.

लगान वसूली, जमाबंदी एवं आधार सीडिंग को लेकर प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए मटिहानी के सीओ पृथा अखौरी ने बताया कि जिलाधिकारी के पत्र के आलोक में निर्देश दिया गया है कि अपनीपंचायत में प्रचार-प्रसार करते हुए तिथिवार शिविर लगाकर लगान वसूली व जमाबंदी में लगन अपडेट अद्यतन एवं आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें.

सीओ ने बताया कि रामदीरी पंचायत एक में चार फरवरी को पंचायत सरकार भवन पर शिविर प्रभारी रंजन कुमार, रामदीरी पंचायत दो में पांच फरवरी को पंचायत भवन पर शिविर प्रभारी मुकेश कुमार, रामदीरी तीन में छह फरवरी को दुर्गा मंदिर नकटी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार, रामदीरी पंचायत चार में सात फरवरी को सामुदायिक भवन रचियाही पर शिविर प्रभारी संगीता लोमस, सिहमा पंचायत में आठ फरवरी को योगेंद्र स्मारक पुस्तकालय सिहमा में शिविर प्रभारी रंजीत कुमार, खोरमपुर पंचायत में 10 फरवरी को छितरौर दुर्गा मंदिर के पास शिविर प्रभारी राकेश साह, मटिहानी पंचायत दो में 11 फरवरी को पंचायत भवन बदलपुरा में शिविर प्रभारी रंजन कुमार ,मटिहानी पंचायत एक में 13 फरवरी को पंचायत भवन मटिहानी में शिविर प्रभारी रंजन कुमार, सैदपुर ऐमा पंचायत में 15 फरवरी को रामपुर तहसील कचहरी सैदपुर में शिविर प्रभारी रंजीत कुमार, मनिअप्पा पंचायत में 17 फरवरी को मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन में शिविर प्रभारी वंदना कुमारी, सफापुर पंचायत में 18 फरवरी को पंचायत सरकार भवन में शिविर प्रभारी रंजीत कुमार, दरियापुर पंचायत में 19 फरवरी को सूरज पुस्तकालय दरियापुर में शिविर प्रभारी मनीष कुमार, सोनापुर पंचायत में 20 फरवरी को पंचायत सरकार भवन सोनापुर में शिविर प्रभारी रंजीत कुमार, गोरगामा पंचायत में 21 फरवरी को सामुदायिक भवन मथार में शिविर प्रभारी राकेश साह, बलहपुर दो में 21 फरवरी को नयागांव ग्राम कचहरी में शिविर प्रभारी मनीष कुमार, बलहपुर पंचायत एक में मध्य विद्यालय बलहपुर नाट्य कला मंच पर शिविर प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें