26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

Bokaro News : एसवीएन पब्लिक स्कूल बंशीडीह में कौशल विकास मेला व फेट का आयोजन, विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया भाग

चास, एसवीएन पब्लिक स्कूल, बंशीडीह चास के प्रांगण में सोमवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर कौशल विकास मेला व फेट का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक समेश मिश्रा व अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया. निदेशक ने कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने व अच्छा मंच देने का प्रयास किया जाता है. विद्यालय के प्राचार्य अयोध्या प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी हुनर दिखाने का अवसर मिलता है. उप प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया.

विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र आइएनएस विक्रमादित्य, जियोमेट्रिकल पार्क, वंदे भारत, डैम, रोबोट, कार्बन प्यूरिफायर, मिनी वाटर व फ्री इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटर रहा. चास कॉलेज चास के प्राचार्य डॉ बी एन महतो, प्रो के एन झा, डॉ राजन राम, एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल के डॉ भवेश झा व सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के सुधीर कुमार पांडेय ने कौशल विकास मेला में शामिल सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. प्रतिभागियों को चास नगर निगम के पूर्व मेयर भोलू पासवान ने पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा याेगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के मनोज महथा, विनिता श्रीवास्तव, विमलेश कुमार, संजीत कुमार, कल्पना कुमारी, अजय कुमार सिंह, नगीना लाल गुप्ता, प्रमोद चौधरी, गौतम सिंह चौधरी, अश्विनी कुमार, गोविंद दूबे, रेखा कुमारी, निरूपा आचार्य, तजिंंदर कौर, विभा कुमारी, आकाश कुमार, संजय बाउरी, आकाश झा, सुजाता सिंह, बबली कुमारी, संजू कुमार, शालिनी कुमारी, विजय कुमार, राज नंदनी, चांदनी कुमारी, बानेश्वर गोराई, सिम्पी कुमारी, शशि कुमार सिंह, सोनी कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों और बच्चों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें