26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में आर्म्स के साथ युवक गिरफ्तार

जमीन विवाद में आर्म्स के साथ युवक गिरफ्तार

अपराधियों पर निर्माणाधीन घर के पास गालियां देने का आरोप प्रतिनिधि, मीनापुर नगर पंचायत मीनापुर की वार्ड संख्या-13 (चकरसुल) से पुलिस ने एक युवक को रविवार की देर रात आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गदाईचक गांव निवासी रतन रंजन की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि वह अपनी जमीन पर कच्चा घर बनवा रहा था. रविवार को करीब आठ बजे 10 अपराधी निर्माणाधीन घर के पास पहुंचे और रतन के परिजनों को गालियां देने लगे. उसका विरोध करने पर बदमाशों ने रतन को जान से मारने की धमकी देने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख बदमाश भाग गये. लेकिन गढ़ खरार निवासी विनोद प्रसाद की बाइक गिर गयी. उपस्थित लोगों ने उसे पकड़कर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद प्रसाद की तलाशी ली, तो उसके पास से दो देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के बाद सोमवार को विनोद को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें