जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को टेल्को टशन व सोनारी शालीन के बीच मैच खेला गया. इसमें टेल्को टशन की टीम नौ विकेट से विजयी रही. टेल्को टशन के तरफ से बलजीत सनसोआ ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली. वहीं, सोनारी शालीन के सुमित झा ने सर्वाधिक 14 रन बनाए. श्याम झा ने एक ओवर मे तीन विकेट लेकर अपने टीम के जीत का मार्ग प्रशस्त किया. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है