आरा
. पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव में सोमवार की शाम किराना दुकानदार की जहर खाने से मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी ब्रिज किशोर साह का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है. वह गांव में ही किराना दुकान चलाता था. इधर मृतक के पिता ब्रिज किशोर साह ने बताया कि वह सुबह में सरस्वती पूजा को लेकर गांव में ही स्पीकर लगाने गया था. लगाकर वह बाजार चला गया और जब बाजार से आया, तो घर में दोपहर का खाना खाया. उसके बाद वह दोबारा वह भी अपना मोबाइल रिचार्ज कराने बाजार चला गया. जब बाजार से लौटा, तो उन्होंने देखा कि वह दरवाजे पर बेहोशी की हालत में पड़ा है और परिवार वाले रो रहे हैं, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व एक भाई में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां उषा देवी व तीन बहन नीतू ,नीरू एवं रीना है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है