Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाइ अड्डा से सोमवार को अधिकांश रूट पर विमान सेवा ठप रही. आज केवल दिल्ली व हैदराबाद रूट पर चार फ्लाइट का परिचालन किया गया. जबकि आज कुल 14 जहाज का उड़ान निर्धारित था. दिल्ली के लिए सर्वाधिक आधा दर्जन विमान का संचालन होना था. मुंबई रूट पर चार व कोलकाता के लिए दो विमानों की आवाजाही होनी थी. विदित हो कि आज सुबह से ही आसमान साफ था तथा धूप खिली थी. बावजूद 14 में से 10 विमानों की आवाजाही नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है