19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: अब मखाना, मिथिला पेंटिंग एवं अन्य स्थानीय उत्पादों को विदेशों में मिलेगा बाजार

Darbhanga News:दरभंगा में निर्यात बंधु योजना के तहत ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी), कोलकाता, बिहार सरकार एवं एफआइइओ के संयुक्त तत्वावधान में दरभंगा में निर्यात बंधु योजना के तहत ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हुई कार्यशाला में मखाना, मिथिला पेंटिंग समेत अन्य स्थानीय उत्पादों के विदेशों में निर्यात पर मंथन किया गया. आयुक्त मनीष कुमार ने कहा की केंद्र सरकार की विदेश नीति और राज्य सरकार की निर्यात नीति में ई -कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया है. कहा कि स्थानीय मखाना, मिथिला पेंटिंग एवं अन्य हस्त शिल्प तथा विविध प्रकार के कृषि उत्पाद (आर्गेनिक) के निर्यात को बढ़ाने में ई -कॉमर्स की बड़ी भूमिका होने जा रही है. आयुक्त ने कहा कि मिथिला को विश्व में व्यापक पहचान देने में एक्सपोर्टर एवं अन्य लोगों की अहम भूमिका है. विश्वास जताया कि अगले 10 वर्षों में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एक्सपोर्ट के क्षेत्र में हब बन जाएगा. कहा कि मखाना के लिए अलग से बोर्ड का गठन किया जा रहा है.

इ -कॉमर्स निर्यात के माध्यम से काफी बढ़ाया जा सकता उत्पाद- संयुक्त महानिदेशक

संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार अमित कुमार ने बताया कि इ -कॉमर्स निर्यात के माध्यम से दरभंगा संभाग के मधुबनी पेंटिंग, मखाना और आर्गेनिक उत्पादों के निर्यात को काफी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने इस दिशा में विदेश व्यापार मंडल द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी.

यहां मिथिला पेंटिंग, मखाना, हल्दी और लाल मिर्च का काफी उत्पादन- डीएम

डीएम राजीव रौशन ने कहा कि बिहार की आकांक्षा बढ़ी है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बिहार ने देश की तुलना में काफी उल्लेखनीय वृद्धि की है. मधुबनी में मिथिला पेंटिंग, दरभंगा में मखाना, समस्तीपुर में हल्दी और बेगूसराय में लाल मिर्च का काफी मात्रा में उत्पादन होता है. उन्होंने इ-कॉमर्स से संबंधित सरकारी योजनाओं, वित्तीय सुविधाओं और वैश्विक बाजार में अवसरों के संबंध में भी जानकारी दी. मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि छोटे निवेशकों को आगे लाना होगा. हर व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है. बिचौलियों को दूर रखना होगा. समस्तीपुर के डीएम रौशन कुशवाहा ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता को बढ़ाना होगा. पैकिंग को बेहतर तरीके से करना होगा. कच्चे माल के सही प्रोसेसिंग भी जरूरी है.

अधिकारियों ने दी अपने-अपने विभागों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी

डाक निर्यात केंद्र के निदेशक पवन कुमार ने निर्यातकों को डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. अन्य कई संस्थानों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में स्थानीय औद्योगिक संगठन भी शामिल रहे. संचालन एफआइइओ पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक प्रबंधक अर्नव चक्रवर्ती ने किया. इसमें आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी राजेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उद्योग परियोजना प्रबंधक सुरुचि कुमारी समेत स्थानीय प्रमुख निर्यातक और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें