गया न्यूज : आगरा के पास डिवाइडर से टकरायी कार
गया.
मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ गांव निवासी रंधीर सिंह अपने ससुराल वालों के साथ कुंभ स्नान करने गये हैं. इसके बाद अयोध्या पूजा-अर्चन के लिए वृंदावन जा रहे थे. इसी दौरान आगरा के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. इस घटना में रंधीर सिंह के साला की चार वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक पीहू कुमारी की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र की बनिया पंचायत के सैलमा गांव के जयप्रकाश सिंह की चार वर्षीय बेटी के रूप में की गयी है. इधर, जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हमलोग पूरे परिवार के साथ कुंभ मेला स्नान करने गये थे. स्नान करने के बाद अयोध्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अपने निजी वाहन से ही वृंदावन घूमने जा रहा थे. इसी दौरान आगरा के पास ड्राइवर को नींद आने लगी. गाड़ी साइड कर कर दी. लेकिन, यातायात पुलिस वालों को कहना था कि गाड़ी आगे बढ़ा दीजिए. इसी दौरान गाड़ी दो किलोमीटर जाने के बाद डिवाइइर में टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत और नौ लोग घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है