गया न्यूज : मौलानाचक में स्थित पेट्रोल पंप के समीप की घटना आमस. स्थानीय थाना क्षेत्र के मौलानाचक में स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक बॉडी गैरेज में खड़े कंटेनर में रविवार की रात अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पाकर तुरंत दमकल को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि गैरेज में कई वाहन लगे थे. अगर, दमकल वाहन नहीं आता, को कई गाड़ियां आग की चपेट में आ सकती थीं. आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है