कलेर.
महेंदिया थाने की पुलिस ने रविवार की रात चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गयी पांच विद्युत मोटर और एक लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर आरजू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान महेंदिया बाजार में बाइक पर सवार दो युवकों पर संदेह हुआ. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. उनके पास से एक विद्युत मोटर बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की. उनकी निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के प्यारे चक गांव से तीन और मोटर बरामद की गयी. वहां से सचिन कुमार उर्फ सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि चोरी में अन्य लोग भी शामिल हैं. इसके बाद पुलिस ने फतेहपुर संडा गांव में दबिश दी और मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि लाडली धर्म कांटा के पास झाड़ियों में एक और मोटर छिपाई गयी है. पुलिस ने वहां से मोटर बरामद की. चोरों की जानकारी पर पुलिस ने सरवरपुर गांव से प्रवीण कुमार और अनुभव कुमार को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में चोरों ने 11 विद्युत मोटर की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने पुलिस को कई अहम जानकारियां दीं, जिनके आधार पर अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है