नवादा नगर. जिले में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. संभावित कार्यक्रमों में रजौली के करिगांव व गोविंदपुर के सरकंडा गांव में कार्यक्रम की तैयारी की गयी है. सीएम के आगमन को लेकर शहर व रजौली और गोविंदपुर में जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. डीएम-एसपी, एसडीओ लगातार कार्यक्रम स्थल पर सीएम के आगमन को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं. साथ ही समय रहते अधिकारियों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दे रहे हैं. ताकि व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में गोविंदपुर, रजौली व अकौना नहर पर जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों को काफी उम्मीद है. अकौना नहर पर बाइपास के लिए सड़क निरीक्षण करेंगे. वहीं, करीगांव में जिले के सभी विभागों का इंस्टॉल कनेक्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके बाद गोविंदपुर स्थित सरकंडा गांव में सकरी नदी पर पुल का भी उद्घाटन करने की उमीद है. समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है