19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News:ओडिशा एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेला, बांटे अंक

Bhubaneswar News: आइएसएल में ओडिशा एफसी ने सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से 2-2 से ड्रॉ खेला.

Bhubaneswar News: ओडिशा एफसी ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) 2024-25 मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोककर एक-एक अंक बांट लिया. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने 67वें और 83वें मिनट में दोनों गोल किये, जबकि ओडिशा एफसी के लिए सेंटर-बैक थोइबा सिंह ने 79वें और स्थानापन्न विंगर इसाक वानलालरूआत्फेला ने 90 3वें मिनट में गोल किये. मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई को मैच में दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

कोच सर्जियो लोबेरा को रेफरी से बहस करने पर दिखाया रेड कार्ड

जगरनॉट्स के संघर्षपूर्ण ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे, लेकिन मैच के ठीक बाद रेफरी सेंथिल नाथन से बहस के लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. ओडिशा एफसी 18 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और पांच हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, हाइलैंडर्स द्वारा दो बार बढ़त लेकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली जरूर निराश होंगे. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 19 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और चार हार से 29 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर कायम है.

67वें मिनट में अलाएद्दीन अजारेई ने किया पहला गोल

मैच का पहला गोल 67वें मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिने फ्लैंक में मिली कॉर्नर किक पर लेफ्ट-बैक बुआंथांग्लुन सामटे ने सीधे बॉक्स के अंदर क्रॉस डालने की बजाय साथी खिलाड़ी के साथ वन-टू खेला और फिर क्रॉस सेकेंड पोस्ट की तरफ छह गज के खतरनाक इलाके में डाला, जहां मौजूद अलाएद्दीन ने हैडर करके गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया, जबकि ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को बचाव का कोई मौका नहीं मिला. यह इस सीजन में अलाएद्दीन का 17वां गोल है. वहीं 79वें मिनट में सेंटर-बैक थोइबा सिंह ने गोल करके ओडिशा एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी. बायीं तरफ से बने हमले में स्थानापन्न विंगर इसाक वानलालरूआत्फेला ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस सेकेंड पोस्ट की तरफ डाला, जिस पर थोइबा ने हैडर करके गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर उलझा दिया.

स्टॉपेज टाइम में गोल दाग जगरनॉट्स ने की बराबरी

83वें मिनट में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने मैच का अपना दूसरा और सीजन 18वां गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. इसके साथ ही मोरोक्कन विंगर ने कोरो और बार्थलोम्यू ओग्बेचे के रिकॉर्ड (सीजन में 18 गोल) की बराबरी कर ली है. छह मिनट में स्टॉपेज टाइम के दौरान 90 3वें मिनट में स्थानापन्न विंगर इसाक वानलालरूआत्फेला ने गोल करके ओडिशा एफसी को 2-2 की बराबरी दिला दी. ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो के साथ वन-टू पासिंग खेलने के बाद इसाक बॉक्स के अंदर घुस गये और फिर उन्होंने करारा ग्राउंडेड राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया.

पहला हाफ रहा था गोलरहित

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं. लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण ओडिशा एफसी का 66 फीसदी रहा. जगरनॉट्स ने चार प्रयास किये, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर रखा, लेकिन गोल नहीं आया. वहीं, गेंद पर 34 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से छह प्रयास किये गये, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर था लेकिन गोल नहीं आया. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 12वां मुकाबला था और आज दूसरी बार ड्रा खेला गया है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि ओडिशा एफसी ने छह मैच जीते हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने इस सीजन में रिवर्स फिक्स्चर 3-2 से जीता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें