Rourkela News: बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) का 11वां दीक्षांत समारोह पांच फरवरी को छेंड स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा. इसमें बीपीयूटी के कुलपित तथा राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ के महानिदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम) डॉ विनोय कुमार दास भाग लेंगे. समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. वाइस चांसलर के साथ रजिस्ट्रार निशीपूनम मिंज, वित्त अधिकारी सेबती दंडसेना, एचओडी पीयूषरंजन दास, मानस रंजन नायक, निदेशक सुजीत कुमार खुंटिया, मनोरंजन महापात्र, सूचना अधिकारी परमजीत सिंह, निदेशक प्रभारी (सीयूपीजीएस) शिवकुमार मिश्र मौजूद थे. गौरतलब है कि बीपीयूटी के अधीन राज्य के 135 कॉलेज आते हैं.
अतनु भौमिक को डॉक्टरेट इन साइंस से नवाजा जायेगा
बीपीयूटी के वाइस चांसलर प्रो अमीय कुमार रथ ने सोमवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस साल यूजी व पीजी प्रोग्राम के कुल 29283 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. वहीं बीपीयूटी के 19 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी दिया जायेगा. तीन विद्यार्थियों को विशेष गोल्ड मेडल दिया जायेगा. जबकि 66 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जायेगी. इसमें 30 इंजीनियरिंग, छह मैनेजमेंट, 27 फार्मासी व तीन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइंस के विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं राउरकेला स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक को उनके योगदान के डॉक्टरेट इन साइंस से नवाजा जायेगा. ब्रांच टॉपर्स को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.
दीक्षांत समारोह के दिन ही सर्टिफिकेट देनेवाला पहला विश्वविद्यालय
वाइस चांसलर प्रो अमीय कुमार रथ ने कहा कि बीपीयूटी भारत का पहला विश्वविद्यालय है, जो दीक्षांत समारोह के दिन ही विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान कर देता है. किसी अन्य विश्वविद्यालय में यह नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है