चाईबासा.2 फरवरी को इंडियन राउंड महिला वर्ग में चांदमुनी कुंकल ने ऑवर ऑल इंडिया में 17वां रैंक हासिल किया है. उन्होंने टॉप 32 क्वालीफिकेशन राउंड में जगह सुरक्षित की है. अब वे अगले दौर के व्यक्तिगत ओलिंपिक राउंड मैच व टीम स्पर्धा में भाग लेंगी. इस नेशनल गेम्स में झारखंड महिला इंडियन राउंड टीम में 1866 अंक अर्जित करते हुए टॉप 3 पर बनी हुई हैं. गौरतलब है कि विगत 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड (देहरादून) में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 में पश्चिमी सिंहभूम ज़िला के तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई चाईबासा की तीरंदाज चांदमुनी कुंकल झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
दो नेशनल गेम्स को क्वालिफाई करने वाली चांदमुनी जिले की पहली तीरंदाज
मालूम हो कि चांदमुनी जिले की पहली ऐसी तीरंदाज हैं, जो लगातार दो नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई की हैं. इससे पहले गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. नवंबर 2024 को झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित 31वें एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, राज्य को कांस्य पदक दिला चुकी हैं. तीन बार सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं. यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. चांदमुनी कुंकल तांतनगर प्रखंड के बड़ाकोयता गांव की रहने वाली हैं. इस उपलब्धि पर सिद्धार्थ पड़ेया, राजेन्द्र गुईया, सुशील कुमार सिंकु, महेंद्र सिंकु, सुमित बलमुचु, नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, तेज नारायण देवगम, सुभाष जोंको, हीरावती देवगम आदि ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है