जगन्नाथपुर.पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर चौक पर हाइवा की चपेट में आने वृद्ध महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना पाकर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि जेटेया थाना क्षेत्र के डुमरजोवा के कांडेसाई निवासी चामा कुई जगन्नाथपुर बाजार में किसी काम को लेकर आयी थी. वह काम खत्म कर वापस घर जा रही थीं. मुख्य चौक के पास सड़क किनारे खड़ी थीं. इस बीच जैंतगढ़ की ओर से आ रहा हाइवा (जेएच 01 एफएम 1075) के नोवामुंडी की ओर मुड़ने के दौरान सड़क किनारे खड़ी चामा कुई को चपेट में ले लिया. हाइवा का पिछला चक्का उसके दोनों पैर के ऊपर चढ़ गया. घटना में चामा कुई बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गयी. उसी भीड़ का फायदा उठा कर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने फौरन घायलावस्था में चामा कुई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगन्नाथपुर पंहुचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर वृद्धा के परिजन अस्पताल में पहुंचे. पुलिस चालक व हाइवा के मालिक का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है