26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के कराटेकारों ने रांची में पांच पदकों पर जमाया कब्जा

ऑल स्टाइल झारखंड स्टेट सीनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

चाईबासा.चाईबासा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रांची के खेल गांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय ऑल स्टाइल झारखंड स्टेट सीनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिमसें पश्चिमी सिंहभूम स्पोट् र्स कराटे एसोसिएशन चाईबासा के छह कराटेकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 पदकों पर कब्जा जमाया. जिसमें 2 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व 2 कांस्य पदक शामिल हैं. स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन वेस्ट सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले कराटे कार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे.

राजा घोष को मिला स्वर्ण पदक

चैंपियनशिप में अंडर -21 पुरुष के 67 केजी कुमीते वर्ग में राजा घोष ने स्वर्ण पदक व सीनियर पुरुष के 67 केजी कुमीते वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. इसके साथ इसी कुमीते वर्ग में निरंजन कुमार दास ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इधर, सीनियर महिला के 50 केजी कुमीते वर्ग में स्नेहा स्लोमी बलमुचु ने स्वर्ण पदक व सीनियर महिला के 60 केजी कुमीते वर्ग में सरस्वती तियु ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

……………..

पीला बेल्ट की परीक्षा में उत्तीर्ण कराटेकारों को मिला प्रमाण पत्र

चाईबासा.तनशीकन कराटे एसोसिएशन की ओर से आदिवासी हो समाज महासभा कला व संस्कृति भवन हरिगुटु में एक दिवसीय पीला बेल्ट की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में उत्तीर्ण कराटेकारों में सुप्रीत बानरा, शीला लागुरी, पूजा सामड, प्रियांशु बारी, दिव्या लुगुन, अयान बारी, ब्रज मोहन पूर्ति, सुधांशु तियु, आयांश कोंडागकेल, धनपती पिंगुवा, पाइकिराय हेंब्रम, साहिल बिरुली, नारायण नाग, रोहित पुरती, मनीष तामसोय, शिव शंकर पूर्ति, शिवम गोप, विश्वजीत बिरुवा आदि शामिल हैं. इसकी जानकारी तेनशनीकन कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव सिहान मोहन कुमार कोंडागकेल ने दी. उन्होंने कहा कि बेल्ड परीक्षा में काता, किहोन, कुमीते, बेसिक व सेल्फ डिफेंस की परीक्षा ली गयी. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष इपिल सामाड ने बेल्ड परीक्षा में उत्तीर्ण कराटेकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरुवा, कोषाध्यक्ष सत्या भरत बिरुवा, अनुमंडल सदस्य आशीष तिरिया, रोया लागुरी, जय प्रकाश बिरुली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें