सरायकेला. सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संगठन महापर्व पर सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह जिला पर्यवेक्षक अमर बाउरी उपस्थित रहे. श्री बाउरी ने कहा कि चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है. किसी को ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी. हालांकि, चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. भाजपा सिर्फ सत्ता के खातिर राजनीति नहीं करती है. कार्यकर्ता जनमुद्दों को लेकर मुखर रहें. जन समस्याओं का समाधान करें. राज्य की झामुमो सरकार ने सत्ता पाने की खातिर कई चुनावी घोषणाएं की हैं. हमारी अपेक्षा है कि हेमंत सरकार बिना बहाना बनाये घोषणाओं को लागू करेगी. विपक्ष में होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हम सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे.
हमें पुनः अपनी जमीन मजबूत करनी है : उदय प्रताप
उद्घाटन भाषण में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कहा कि हमें पुनः अपनी जमीन को मजबूत करना है. संगठन निर्माण करने से हम पुनः ताकत को प्राप्त करेंगे. सदस्यता अभियान को पूरा होने में अब कुछ दिन शेष बचे हैं, इसलिए एक-एक दिन का उपयोग करना है.सभी मंडलों में चुनाव प्रभारी की घोषणा
जिला चुनाव प्रभारी जटाशंकर पांडे ने आगामी मंडल से जिला तक होने वाले चुनाव की प्रक्रिया और नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सभी मंडलों में चुनाव प्रभारी और उनके स्थानीय सहयोगियों की घोषणा की गयी. उन्होंने कहा कि इस बार संगठन का निर्माण बूथ से शुरू होकर प्रदेश तक पहुंचेगा. बैठक में मीनाक्षी पटनायक, बिजय महतो, रमेश हँसदा, देवाशीष राय, अनंत राम टुडू, हरिकृष्णा प्रधान, रामनाथ महतो, सुनील श्रीवास्तव, राजा सिंहदेव, राकेश मिश्रा, मनोज तिवारी,अभिषेक आचार्या,संजय सरदार, कमल नंदी, रीतिका मुखी, कविता दास, रीता दुबे, रिंकू राय, सूर्या देवी, कृष्णा प्रधान, लालसिंह सोय, बद्री दरोगा, मनोज महतो सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है