रांची़ सदर थाना की पुलिस ने तिरिल रोड (रिम्स जाने वाला रास्ते में) स्थित तान्या फार्मा से प्रतिबंधित नशीला सिरप, टेबलेट तथा कैप्सूल के साथ दुकान के संचालक शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. वह कोकर के भाभा नगर का रहनेवाला है. उसके पास से 84 पीस नशीला सिरप, 1430 पीस नशीला टेबलेट और 144 पीस कैप्सूल जब्त किया गया है. वह एक नशीला टेबलेट व कैप्सूल 30 रुपये तथा 10 एमएल का नशीला सिरप 140 रुपये में बेचता था. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी. इस दौरान सदर डीएसपी संजीव बेसरा तथा सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार भी उपस्थित थे. सिटी एसपी ने बताया कि सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि तान्या फार्मा में युवाओं को नशीली दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने अपने गुप्तचर को ग्राहक बना कर दुकान में भेजा. जब उसे नशीली दवा बेची जा रही थी, उसी समय गश्ती दल वहां पहुंचा और संचालक शैलेश कुमार को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया. दुकान में जांच करने पर वहां से कम मात्रा में सिरप, टेबलेट तथा कैप्सूल मिला. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि घर में उसने काफी मात्रा में नशीली दवा का स्टॉक रखा है. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. पुलिस ने दुकान से 30 पीस सिरप, 30 पीस टेबलेट तथा घर से 54 पीस सिरप, 1400 पीस टेबलेट और 144 पीस कैप्सूल बरामद किया. बताया जाता है कि काफी दिनों से तान्या फार्मा में नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा था. नये व्यक्ति को नशीली दवा नहीं दी जाती थी, जिससे वह पकड़ा नहीं जाता था. इस बार पुलिस ने अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ संचालक को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है