पटना सिटी. पशु चारा लाद कर जा रहे पिकअप वैन रविवार की रात करीब 11 बजे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में नहरनुमा नाले में गिर गया. हालांकि नाले में गाड़ी पटलने से पहले ही चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार की सुबह पिकअप वैन को नाले से निकालाने में कामयाबी हासिल की. चालक सिकंदर ने बताया कि वह पशु चारा लेकर पिकअप वैन से जा रहा था. तभी सामने से आ रहे दूसरे वाहन पर सवार लोगों ने गाड़ी पीछे करने के लिए कहा.
इसी क्रम में गाड़ी ढुलक गयी. गाड़ी के ढुलकते ही वह कूद कर अपनी जान बचायी और गाड़ी संतुलन खोने की से नाले में गिर गया.पटना सिटी में युवक ने फंदे से झूल दी जान
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली डॉ माशुक अली रोड में सोमवार की दोपहर घर में पंखा के हुक में फंदा डाल कर अशोक कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ने जान दे दी.सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन आरंभ की. मां लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि बेटा नीचे वाले कमरे में था, दरवाजा अंदर से बंद था. वह छत पर धूप में थी. इसी बीच जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कमरे से बाहर नहीं निकला, तो वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो पाया कि आदित्य पंखे के हुक में रस्सी डाल झूल रहा था.
इसके बाद कमरे के ऊपर की खिड़की तोड़ कर अंदर से खोला गया. मृतक युवक निजी अस्पताल में कार्य करता था. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों से पूछताछ व मामले में छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है