कोलकाता. राज्य पुलिस की सीआइडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम से करीब 3.97 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रतन सरकार (50) है.
वह मालदा के वैष्णवनगर इलाके का निवासी है. सीआइडी के एक अधिकारी ने बताया कि गत रविवार को मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर मध्यमग्राम इलाके में अभियान चलाया गया था और एक अधेड़ को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ मध्यमग्राम थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 179, 180 व 61 के तहत शिकायत दर्ज की गयी है. सीआइडी अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आरोपी को जाली नोटों की खेप कहां से मिली और वह इसकी कहां सप्लाई करने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है