पटना. कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से बसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया.इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभाग ने हर जिले को दो-दो लाख की राशि प्रदान की गयी थी. विभागीय सूत्रों का क कहना है कि उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति और युवा विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन करने का निर्देश दिया था.उन्होंने इसमें स्थानीय कला और कलाकारों के भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा था. सभी जिलों में आयोजित इस महोत्सव में कला, संस्कृति, साहित्य और संगीत की अद्भुत झलक देखने को मिली.आर्ट क्राफ्ट, चित्रकला, हस्तकला प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, जिले के प्रसिद्ध कवियों एवं युवा संगीत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है