28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के निर्माण में लगे मजदूर की गड्ढे में गिर कर मौत, तीन जख्मी

एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एएन कॉलेज स्थित नमामि गंगे के नाला निर्माण कार्य के दौरान सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ है.

संवाददाता, पटना

एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एएन कॉलेज स्थित नमामि गंगे के नाला निर्माण कार्य के दौरान सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ है. नाले के अंदर चार मजदूर 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरे, जिनमें एक की मौत हो गयी है. इस हादसे में बाकी के घायलों का इलाज सहयोग अस्पताल में चल रहा है, जिसमें एक घायल की हालत अब भी खराब बनी हुई है. मृतक 57 वर्षीय मजदूर मो रेहान अली पश्चिम बंगाल के लाल गोला के रहने वाले के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कई अधिकारी भी पहुंच गये. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे मजदूर मजदूरों ने आरोप लगाया कि बगैर सेफ्टी के काम कराया जा रहा है. इस दौरान एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने बताया कि दूसरी शिफ्ट के लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से कुछ मजदूरों का पैर फिसल गया और वह सीधे नाले के अंदर गिर गये. मजदूरों ने बताया कि गिरने के बाद मिट्टी से भी दब गये, जिसके बाद सभी मजदूरों का अंदर दम घुटने लगा. आनन-फानन में मजदूरों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाला. सभी को सहयोग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना दी है. मृतक का परिवार पश्चिम बंगाल से पटना के लिए रवाना हो गया है. वहीं पुलिस ने परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम करेगी. वहीं मजदूरों ने मृतक और घायलों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने घटना का कारण और लापरवाही के जांच के आदेश दिये हैं. टनल निर्माण कार्य के दौरान भी तीन मजदूरों की हुई थी मौत : बीते साल 29 अक्तूबर को पटना मेट्रो टनल निर्माण के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गयी थी. यह हादसा अशोक राजपथ पर पटना यूनिवर्सिटी से गांधी मैदान के बीच हुआ था. इस हादसे के बाद जांच कमेटी बैठी थी. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कई लापरवाही का जिक्र भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें