धनबाद.
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित सीनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में धनबाद जिला कराटे संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की 27 सदस्यीय कराटे टीम ने 29 पदक जीते हैं. प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं के 61 किलो भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में झरिया की प्रिया केशरी व पुरुषों के 84 किलो भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में संदीप कुमार पासवान ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं सानिया झा ने दो रजत व एक कांस्य पदक, क्षितिज कुमार ने दो कांस्य, सौरभ भारती ने एक रजत – एक कांस्य, अनिकेत कुमार ने दो कांस्य, विश्वजीत सिंह, सुनील कुमार महतो, उन्नति प्रिया, पूनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रत्नेश पाठक तथा अनीश यादव ने रजत पदक जीता. सोनू कुमार ठाकुर, मानसी केशरी, सना फातिमी, अपूर्वा लाल बार, रवि कुमार, आदिल खान, अभिषेक यादव, मधुरिमा शासमल, अंतरयामी शर्मा तथा विश्वजीत सिंह ने कांस्य पदक जीता.सभी पदक विजेताओं की सफलता पर धनबाद जिला कराटे संघ के संरक्षक सुनील कुमार, श्याम पांडे, डॉ डीएन आचार्य, अध्यक्ष रंजीत केशरी आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है