26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : हर्ष फायरिंग में आर्म्स एक्ट व गोली चलाकर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

फॉलोअप : लड़की के पिता कृष्णा विश्वकर्मा व गोली चलाने वाले तपोवन कॉलोनी, सरायढेला, धनबाद निवासी विकास सिंह को अभियुक्त बनाया गया है

गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित अग्रसेन धर्मशाला में रविवार की देर रात बरात लगने के दौरान हुई हर्ष फायरिंग मामले में गोविंदपुर थाना में कृष्णा विश्वकर्मा व विकास सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट व गोली चलाकर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि गोली से घायल श्यामसुंदर विश्वकर्मा द्वारा एसएनएमएमसीएच धनबाद में दिये गये फर्द बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें लड़की के पिता कृष्णा विश्वकर्मा व गोली चलाने वाले तपोवन कॉलोनी, सरायढेला, धनबाद निवासी विकास सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. श्यामसुंदर को बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ा फाटक रोड धनबाद में भर्ती कराया गया है.

कृष्णा विश्वकर्मा के इशारे पर गोली चला रहे थे विकास सिंह :

कृष्णा विश्वकर्मा की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी बाघमारा के गोमो रोड, हरिणा, पांडेयडीह निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश शर्मा के पुत्र कृष्णकांत शर्मा के साथ रविवार रात हुई. इसके पूर्व बाघमारा से बरात आयी थी. थाना की अवर निरीक्षक अमृता खलको को दिये फर्द बयान में श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने कहा है कि वह रविवार की रात 8:00 बजे अग्रसेन भवन कृष्णा विश्वकर्मा की पुत्री की शादी में भाग लेने गये थे. रात करीब 10:30 बजे कृष्णा विश्वकर्मा अपने इशारे पर विकास सिंह से गोली चलवा रहे थे. उन्होंने कहा है कि कृष्णा विश्वकर्मा ने जानबूझकर विकास सिंह से उनपर गोली चलवा दी. गोली उनके दाहिने घुटने के नीचे लगी. इससे वह लहूलुहान होकर गिर गये. इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. गोली चलने के बाद विवाह में भगदड़ मच गयी. उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे. पहले तो किसी की समझ में ही नहीं आया कि भगदड़ कैसे मची. फिर सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. हथियार भी जब्त कर लिया गया है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि जिस हथियार से गोली चलायी गयी है वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें