Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में अब बस एक दिन शेष है. सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. लेकिन क्या आपको पता है आम आदमी पिछले चुनावों में भले रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की हो परंतु एक सीट ऐसे भी है जहां पार्टी आज तक जीत नहीं पाई है. वो सीट है दिल्ली की विश्वास नगर सीट. साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें हासिल हुई थी. जबकि बीजेपी 8 सीटों पर जीती थी. इस बार दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा वहीं 8 तारीख को नतीजे आएंगे.
बीजेपी के पक्ष में रहा है नतीजा
बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की है. 2013 में कांग्रेस के नसीब सिंह को 13,000 वोटों से हराया. 2015 में AAP की दीपा दांडा को 15,000 वोटों से हराया. 2020 में AAP के रोहित कुमार को 16,000 वोटों से शिकस्त दी. इन तीन चुनावों में AAP और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी, लेकिन बीजेपी का किला नहीं हिल सका.
विश्वास नगर सीट पर क्या है सियासी समीकरण
विश्वास नगर पूर्वी दिल्ली की मिक्स आबादी वाली सीट है. यहां ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी, जाटव और मुस्लिम समुदाय प्रमुख हैं. ब्राह्मण, बनिया और पंजाबी समुदाय 15-17%,मुस्लिम समुदाय: 5% झुग्गी बस्तियों और स्लम इलाकों में रहने वाली आबादी का बड़ा हिस्सा. इस बार यहां कडा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दिल्ली के कई सीटों पर 2025 के चुनाव में समीकरण बदलते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन सियासी दलों ने झोंकी ताकत, अब वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
यह भी पढ़ें.. ‘सीट एक विधायक दो’, दिल्ली में हुए पहले चुनाव क्यों था इतना खास