Naga Sadhus Video : नागा साधुओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे एक श्रद्धालु की पिटाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को Dinesh shukla नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया-नागा साधुओं बीच में घुसे श्रद्धालु को नागा साधुओं ने पीट दिया. कहा जाता की जब ये चलते है तो किसी को बीच में आने की अनुमति नहीं होती. देखें वीडियो
नागा साधुओं बीच में घुसे श्रद्धालु को नागा साधुओं ने पीट दिया
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) February 3, 2025
कहा जाता की जब ये चलते है तो किसी को बीच में आने की अनुमति नहीं होती pic.twitter.com/gsTYdLKmru
नागा साधुओं के वीडियो में क्या आ रहा है नजर?
नागा साधुओं का वीडियो 36 सेकंड का है. वे एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. पिटाई के दौरान सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद हैं. वे युवक को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. युवक बचने का प्रयास कर रहा है लेकिन साधु उसपर थप्पड़ लगातार बरसा रहे हैं. वीडियो पर यूजर रिएक्श दे रहे हैं.
नागा साधु आकर्षण का केंद्र
महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तीसरे अमृत स्नान में नागा साधु आकर्षण का केंद्र बने रहे. उनके विशिष्ट स्वरूप और अनुष्ठानों के कारण श्रद्धालु उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े. अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं के अनुशासन की हर कोई प्रशंसा करता दिखा. उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था. कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए वे नजर आए जिसका वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया.
ये भी पढ़ें : Naga Sadhus Video : नागा साधु को देखने उमड़ी भीड़, महिला नागा संन्यासी भी पहुंचीं संगम तट
नागा साधुओं ने हथियार चलाने के कौशल का अद्भुत प्रदर्शन महाकुंभ मेले के दौरान किया. कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार देखे, जबकि अन्य गले में माला और त्रिशूल लटकाए नंगे पांव चलते नजर आए.